भोपाल। आरसीसीभोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लाक स्तरीय मुख्यमंत्री कप की कबड्डी और वालीबाल प्रतियोगिता जीत ली। जिला खेल कार्यालय भोपाल के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का फुटबाल खिताब तात्या टोपे स्टेडियम ने जीता। महिला वर्ग में ओरियन ग्रुप चैंपियन बना। साथ ही कुश्ती के बालक वर्ग में निर्मल पटेल, रोहित पटेल, राजू बौरासी, दिपांश वारी, शिखर मिश्रा, बादल शुक्ला और शुभम यादव ने स्वर्ण पदक जीते हैं। वहीं बालिकाओं में माधुरी पटेल, छाया पटेल, आराधना, प्रीति, हंशा बेन, प्रियांशी, वर्षा, प्रियंका यादव, रेखा और हिमांशी ने सुनहरे पदक जीते। साथ ही यश चौरासिया और शिवकन्या फर्राटा चैंपियन बने। पुरस्कार वितरण जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने किया।