16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

चीन को 11-0 से रौंदकर भारत फाइनल में

भोपाल। भारत ने चीन को पहले सेमीफाननल में 11-0 से रौंदकर ऐशबाग स्टेडियम में खेली जा रही पांचवीं एशियन स्कूल हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया ने सिंगापुर को 12-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत और मलेशिया खिताब के लिए मंगलवार को आमने-सामने होंगी। एक अन्य मुकाबले में यूएई ने नेपाल को 6-2 से हरा दिया।
11-school-hockeyभारत-चीन मुकाबले के पहले ही मिनट में राहुल कुमार राजभर ने पहला गोल दागकर खाता खोला। जबकि दूसरा गोल प्रतीक लाकरा ने ठोका। तीसरा और चौथा गोल मोहम्मद आलीशान ने किया। वहीं पांचवां गोल आकाश इक्का की स्टिक से आया। पहले हाफ तक भारतीय टीम का स्कोर 5-0 रहा। उस समय तक चीन कोई भी गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में भी भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। छठवां गोल फिर से मोहम्मद आलीशान ने दागा। इसके बाद गोलों की झड़ी लग गई। दसवाँ और बारहवाँ गोल फिर से मो. आलीशान ने किया। मो. आलीशान ने इस मुकाबले में छह गोल किए। जबकि अब तक वे तीन मैचों में कुल 21 गोल कर चुके हैं। चीन की टीम अंत तक कोई भी गोल करने में नाकाम रही और भारत ने 11-0 से मैच जीत मैन आॅफ द मैच मोहम्मद आलीशान रहे। इस अवसर परश्रीमती दीप्ती गौड़ मुखर्जी, अंजू पवन भदौरिया, संचालक खेल एवं युवा कल्याण उपेंद्र जैन, चाको जोसफ उपस्थित रहे।
भारतीय खिलाड़ी से गेंद छीनते चीन के खिलाड़ी। मैन ऑफ द मैच अलीशान।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles