चांगझोऊ। विश्व चैम्पियन पी.वी. सिंधु गुरुवार को चीन ओपन के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई। सिंधु को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने कड़े मुकाबले में 12-21, 21-13, 21-19 से मात दी। यह मैच 58 मिनट तक चला। पहला गेम सिंधु ने आसानी से अपने नाम किया लेकिन बाकी के दो गेमों में पांचवीं सीड सिंधु थाईलैंड की खिलाड़ी के सामने प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाईं। क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी का सामना चीन की चेन यु फेई से होगा। चेन ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को 20-22, 21-17, 21-15 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई। गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने हाल ही में शानदार फॉर्म का परियच देते हुए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। इस लिहाज से सिंधु से उम्मीद की जा रही थी कि वह चीन ओपन में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।