36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

चाइना ओपन: साइना नेहवाल को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा

फुझाउ (चीन)। चौथी वरीय प्राप्त साइना नेहवाल की चोट के बाद वापसी निराशाजनक रही। उन्हें चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में बुधवार को अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक के राउंड रॉबिन से ही हारकर बाहर हुईं साइना को महिला एकल के लगभग एक घंटे चले मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक के खिलाफ 16-21, 21-19, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना अब अगले हफ्ते हांगकांग सुपर सीरीज में खेलेंगी। दूसरी ओर सातवीं वरीय सिंधु को चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 34 मिनट में 21-12, 21-16 से हराने के लिए अधिक जूझना नहीं पड़ा। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु अगले दौर में अमेरिका की बेवेन झांग से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में अजय जयराम और एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने चीन के झू सीयुआन को एक घंटे और दो मिनट चले मुकाबले में 21-19, 20-22, 21-17 से हराया। वह अगले दौर में हांगकांग के वेई नान और छठे वरीय कोरिया के सोन वान हो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एकतरफा मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस को 21-13, 21-13 से पराजित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles