भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित कैपिटल मॉल में खेली जा रही अनाहतास बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को पुरुष व महिला एकल के मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में चिराग खान, आशीष प्रधान, निशांत, करण यादव एवं अन्य ने मुकाबले जीत लिए। वहीं महिला वर्ग में हरप्रीत, राखी मिश्रा, मीनाक्षी दयाल, संजना शर्मा ने भी अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का आयोजन एनर्जिया पर्सनल फिटनेस द्वारा किया जा रहा है। मैचों के दौरान राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों रोहित भारद्वाज व कुणाल मकवाना से खिलाडिय़ों का परिचय कराया गया। इस अवसर पर आयोजन सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, बैडमिंटन कोच रश्मि मालवीय भी उपस्थित थे।
आज के मैचों के परिणाम
पुरुष एकल
चिराग खान विवि प्रमोद उपाध्याय 21-19, 21-18
आशीष प्रधान विवि दिव्यांश 21-13, 12-21, 21-16
निशांत विवि आदर्श 21-12, 21-12
करण यादव विवि यशकांत सिंह 21-19, 18-21, 22-20
अग्नीश्वर विवि प्रमोद 21-8, 21-6
राहुल रजक विवि सत्येंद्र 21-19, 21-