भोपाल। शीर्ष वरीय चिराग खान ने आदित्य पवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 23-21, 21-13 से पराजित कर 5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में पुरूष एकल का खिताब जीत लिया। अमित पवार ने 35 वर्ष वर्ग में पुरूष एकल का खिताब अपने नाम किया। ईशिता आर्य को प्रतियोगिता में प्रतिभावान खिलाडी चुना गया।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण वीके सिंह, चैयरमैन, पुलिस हॉउसिंग कार्पोरेशन ने किया। अतिथियों का स्वागत लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्टस् क्लब के संरक्षक पवन जैन, अध्यक्ष विपिन माहेश्वरी, राजीव सक्सैना, हिलाल जाफरी, डॉ समीर सिंह, रवि चौहान, राजीव सचदेवा, केएस पुरी इत्यादि ने किया। आभार रवि गुप्ता ने माना। प्रतियोगिता का आयोजन मप्र पुलिस व लाल परेड मैदान स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फायनल मुकाबलों के परिणाम-
पुरूष एकल
चिराग खान विवि आदित्य पवार 23-21, 21-13
पुरूष युगल
रविन्दर चावला-मनीष विवि अमित बिन्दल-पंकज जैन 21-13, 21-14
पुरूष एकल 35 वर्ष
आदित्य पवार विवि अमित साहू 21-15, 21-16
पुरूष युगल 35 वर्ष
धीरेन्द्र देवाई-रविन्दर चावला विवि अमित बिन्दल-पवन वाधवा 21-15, 21-11
पुरूष एकल 45 वर्ष
फखरूद्दीन विवि राजीव सक्सैना 14-21, 21-10, 22-20
पुरूष युगल 45 वर्ष
मुकेश सिंह-विवेक तत्ववादी विवि कुलवंत पुरी-राजीव सक्सैना 21-14, 21-10
पुरूष एकल 50 वर्ष
पुरूष युगल 50 वर्ष
पियूष भटनागर-राजीव सचदेवा विवि शैलेन्द्र बागरे-शैलेन्द्र सिन्हा 21-15, 21-14
पुरूष एकल 55 वर्ष
पुरूष युगल 55 वर्ष
पवन जैन-विपिन माहेश्वरी विवि राजेश कुमार योहान-शैलेन्द्र सिन्हा 21-16, 21-19
बालक अंडर 11 एकल
ईशान पंत विवि युवान कृष्णन कोली 21-14, 21-19
बालक अंडर 13 एकल
यश दवे विवि ईशान पंत 15-21, 21-13, 21-11
बालक अंडर 13 युगल
धीरेन्द्र धिंगरा-प्रभाव बरवाड विवि आर्यन शर्मा-हर्षुल नारंग 21-13, 21-7
बालक अंडर 15 एकल
प्रणय वराठे विवि शुभांशु तिवारी 21-12, 21-13
बालक अंडर 17 एकल
अग्निश्वर मुखर्जी विवि आशीष प्रधान 17-21, 21-10, 21-18
बालिका अंडर 11 एकल
ईशिता आर्य विवि रूद्राक्षी सोनी 21-13, 21-18
बालिका अंडर 13 एकल
बालिका गरिमा सप्रे विवि अदीन खान 21-23, 21-18, 21-13
बालिका अंडर 15 एकल
प्रियंका पंत विवि प्रियाशा नारंग 21-7, 21-11
बालिका अंडर 17 एकल
प्रियंका पंत विवि गरिमा संजीव
21-12, 20-22, 21-11