भोपाल। आगा क्लब, भेल भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 15 अप्रैल से प्रारंभ हुआ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। दो माह तक चले इस खेल शिविर में लगभग 200 बच्चों ने बास्केटबाल खेल की बारीकियॉ सीखीं। प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल कोच मुख्त्यार सिंह ने बच्चों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया। सहायक के रूप में शंकर नायडू, भगवान सिंह तथा राजू ने भी मुख्त्यार सिंह का साथ निभाया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभावान खिलाडियों को चिन्हित किया गया तथा उनके पालकों को उनके अन्दर छुपी प्रतिभा के विषय में बताया गया। गत वर्ष विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश बास्केटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले आगा क्लब के रोहित, अमितोष सिंह, प्रभात सिंह, शैली रॉय, ईशिता नव्या शर्मा, मानसी, अनुष्का सेठिया, तान्या वर्मा व प्रियंका को सम्मानित किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, नगर प्रशासन अनंत टोप्पो, उपाध्यक्ष एसएए नकवी, मप्र बास्केटबाल संघ के उपाध्यक्ष मनोज गायकवाड़, मप्र बास्केटबाल संघ के रैफरी बोर्ड के चैयरमेन संजय श्रीवास, सचिव विमल साहू, मनोज बुद्धिराज, खेल सचिव सुन्दरलाल, एमडी गोडबोले, विनय सविता, वेद प्रकाश शर्मा व योगेश सराठे विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि इस प्रशिक्षण शिविर से आपने न केवल बास्केटबाल खेल के विषय में जानकारी ली वरन् अनुशासन व भाईचारा भी सीखा है। जो आपके जीवन भर काम आयेगा।