भोपाल : मध्यप्रदेश जलसंसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की 33वीं अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का आज रानी ताल स्टेडियम जबलपुर में भव्य उद्घाटन किया गया। क्लब प्रांतीय प्रचार सचिव कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह के पूर्व में पूरे प्रदेश से सुदूर अंचलों से आए हुए छः क्षेत्रीय क्लबों के खिलाड़ियों ने क्लब के संस्थापक वरिष्ठ सदस्य मुईन उद्दीन कुरेशी तथा अनिल सपेरा के मार्गदर्शन में आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथियों को सलामी दी गई। सलामी मंच पर मुख्य अतिथि डी एल वर्मा, विशिष्ट अतिथि अधीक्षण यंत्री प्रशासन प्रमुख अभियंता जलसंसाधन विभाग भोपाल संकल्प श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री जलसंसाधन मंडल जबलपुर क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मंडलिक उपस्थित थे।
क्षेत्रीय टीमों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी टीम की दावेदारी को दिखाने के लिए कमर कस ली है । मेज़बान क्षेत्र जबलपुर ने मंचासीन अतिथियों का बेज लगाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उद्घाटन के बाद खेल प्रारम्भ हुए। रानी ताल स्टेडियम में क्रिकेट मैच प्रारम्भ हुए पहले मैच में मेज़बान जबलपुर ने रोमांचक मुकाबले में विगत वर्ष की विजेता टीम इंदौर को पराजित कर सबको चकित कर दिया। दूसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में भोपाल ने ग्वालियर को 46 रनों से हराकर लीग में अपनी स्थिति मजबूत की भोपाल की ओर से समीर सोनी ने 17 गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्कों की सहायता से 42 रन तथा सन्नी अमरेलिया ने 44 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अन्य स्पर्धाओं में कबड्डी, बेडमिंटन, व्हालीवाल, शूटिंगबाल, लॉन टेनिस, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू हो गये। जबलपुर क्षेत्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ठाकरे ने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया ओर शुभकामनाएं दी।