भोपाल। दक्ष इलेवन ने जेके स्टूडियो को सात रन से हराकर यहां खेली जा रही प्रसून सारंग स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के ख़िताबी मुकाबले में जगह बनाई है। गौतम नगर मैदान पर दक्ष इलेवन ने आठ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। जवाब में जेके स्टूडियो की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी।
यह भी पढें –