विजेता खिलाड़ियों को अति. मुख्य सचिव (वित्त) श्री अनिरूद्ध मुखर्जी ने किया पुरस्कृत
भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम में खेली जा रही जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्री अनिरूद्ध मुखर्जी ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक ख्ेाल डाँ. विनोद प्रधान एवं श्री बी.एस. यादव भी मौजूद थे।
संयुक्त संचालक डाँ. विनोद प्रधान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 180 जूनियर एवं 80 सीनियर बैडमिंटन बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इसमें कुल 264 मुकाबले ख्ेाले गए। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 2 सितम्बर, 2017 तक प्रतिदिन अपरांन 3 बजे से 9 बजे तक खेली गयी। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रवेश निःशुल्क दिया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज पुरूष एकल एवं युगल के फायनल मुकाबले ख्ेाले गए। पुरूष एकल मुकाबला पीयुष वर्मा और राहुल रजक के बीच खेला गया। जिसमें पीयुष वर्मा ने राहुल रजक को 13-21, 21-12, 21-19 से पराजित कर विजेता का खिताब अर्जित किया। इसी तरह पुरूष युगल मुकाबले में निृपेन्दू सिंह और मयंक भसीन की जोड़ी ने हिलाल जाफरी और राहुल रजक की जोड़ी को 21-17, 19-21, 22-20 से पराजित कर फायनल मुकाबला जीता।
जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के तहत विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को भी मुख्य अतिथि श्री अनिरूद्ध मुखर्जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत हुए खिलाड़ी निम्नानुसार हैः-
आयु वर्ग विजेता उप विजेता
बालिका अंडर-10 पलक यादव मायशा हुसैनी
बालक अंडर-10 इशांत पंत युवान कौली
बालिका अंडर-13 श्रेया दुबे दृष्टि राजीव
बालक अंडर-13 यश दवे हार्दिक कुमार
बालिका अंडर-15 प्रियंका पंत गरिमा
बालक अंडर-15 करण यादव देवांग तायडे
बालिका अंडर-17 अनीशा वासे विजेता अदिति वर्मा
बालक अंडर-17 आशीष प्रधान रमन बसेरिया
बालक अंडर-19 चिराग खान रिदम हारोड़
बालक अंडर-19 युगल चिराग खान एवं रिदम हारोड रमन बसेडिया और तुषार साही
महिला एकल हिमरेशा पुरी सौम्या श्रीवास्तव
उल्लेखनीय है कि इस जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अकादमी की डे-बोर्डिंग मूक-बधिर बालिका खिलाड़ी गौरांशी ने भी शिरकत की और दो मुकाबले जीते। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सचिन रावत, बसन्त सोनी रश्मि मालवीय, ऋषभ शुक्ला, हेमन्त गीते की अह्म भूमिका रही। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव श्री विकास खराड़कर थे।