दिव्यांग तैराक कादिर समेत हजारों युवा खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
भोपाल | जिला खेल अधिकारी कार्यालय भोपाल के तत्वावधान में भोपाल जिले में आयोजित समर कैंप का शुक्रवार समापन हो गया। जवाहर बाल भवन में आयोजित समापन कार्यक्रम में दिव्यांग तैराक कादिर को 11 हजार रुपए से सम्मानित किया गया जबकि इसमें शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और टी-शर्ट भेंट किए गए। इसमें करीब सात हजार खिलाड़ियों ने 51 स्थानों पर डेढ़ महीने तक अपने-अपने खेलों की बारीकियां सीखीं। 66 कोचों ने प्रशिक्षण दिया। सभी कोचों को 3500-3500 रुपए और ट्रेकसूट भेंट किए गए। पुरस्कार विरतण राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, ओलिंपियन जलालउद्दीन रिजवी, तुषार खंडकर, जवाहर बाल भवन के संचालक उमाशंकर नगायच, अंतरराष्ट्रीय कमेंटटेटर दामोदर प्रसाद आर्य और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने किया।