भोपाल। शारीरिक प्रशिक्षकों की संख्या को मजबूत करने के उद्देश्य से MPCA ने भौतिक प्रशिक्षकों के लिए 2-दिवसीय शिक्षा और अभिविन्यास पाठ्यक्रम का आयोजन किया है। यह कोर्स 22 और 23 मार्च 209 को होल्कर स्टेडियम में एमपीसीए अकादमी के संकाय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।