इंदौर। म.प्र., भारत एवं डीपीएस इंदौर की 13 वर्षीय इंटरनेशनल चेस प्लेयर नित्यता जैन ने अपनी इंटरनेशनल फिडे चेस रेटिंग में शानदार वृद्धि करते हुए अपनी इंटरनेशनल फिडे चेस रेटिंग 1912 कर ली है। वर्ल्ड चेस फेडरेशन ( फिडे ) की दिसम्बर में जारी रेटिंग लिस्ट में यह बढ़ोतरी शामिल हुई।
मात्र 9 साल की उम्र में 1436 इंटरनेशनल चेस रेटिंग प्राप्त करने वाली नित्यता ने विगत 4 सालों में कई इंटरनेशनल, फिडे रेटिंग टूर्नामेंट्स, नेशनल एवं स्टेट चैंपियनशिप्स में भारत, म.प्र. एवं इंदौर का प्रतिनिधित्व कर उत्कृष्ट शतरंज का प्रदर्शन करते हुए अपने से उम्र में कई गुना बड़े एवं हायर रेटेड सीनियर प्लेयर्स को हराया है एवं गेम ड्रा किए है, उसी की बदौलत नित्यता ने चार सालों में 476 ELO पॉइंट्स की शानदार वृद्धि करते हुए अपनी इंटरनेशनल चेस रेटिंग 1912 कर ली है । यह म.प्र. की किसी भी महिला शतरंज खिलाडी की अभी तक की सर्वाधिक रेटिंग है।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल फिडे रेटिंग किसी भी शतरंज खिलाड़ी की क़ाबलियत का पैमाना है जो कि उसे अपने से ज्यादा इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाडियों को हराकर या फिर उनसे गेम ड्रा कर मिलती है जिसमे से कई आपसे कई ज्यादा उम्र के भी होतें है । जितनी ज्यादा किसी खिलाड़ी की रेटिंग बढ़ती है उसका प्रदर्शन स्तर उतना ही अच्छा माना जाता है।
अभी कुछ ही दिन पूर्व नित्यता ने वारंगल , तेलंगाना में SGFI नेशनल स्कूल गेम्स चैस चैंपियनशिप 2017 में अंडर 14 बालिका वर्ग में व्यक्तिगत केटेगरी में बोर्ड न. 1 पर खेलते हुए द्धितीय बोर्ड प्राइज ( सिल्वर कप ) हासिल किया था। नित्यता म.प्र.टीम की कप्तान थी एवं म.प्र. की टीम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया था।
नित्यता को हाल ही में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन ( जीतो ) इंदौर चैप्टर द्वारा जीतो गौरव पुरस्कार से भी नवाज़ा गया जहाँ उसे बहुत ही सुन्दर मोमेंटो एवं सम्मान राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके कुछ दिन पूर्व श्री बाहुबली महामस्तिकाभिषेक समिति श्रवणबेलगोला, कर्नाटक द्वारा भी आदर्श जैन युवा प्रशस्ति सम्मान नित्यता को प्रेषित किया गया।
नित्यता का अगला लक्ष्य अपनी इंटरनेशनल चेस रेटिंग 2000 पार करने का है जिसके लिए वह अपने कोचेस एवं अपने पेरेंट्स के साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रही है।
नित्यता की लगातार सफलताओं पर डीपीएस इंदौर के प्राचार्य श्री सुदर्शन सोनार, म.प्र.चेस एसोसिएशन के सचिव श्री कपिल सक्सेना, वाईस प्रेसीडेंट श्री राजेश बहादुर, सह सचिव श्री पीयूष जमींदार एवं मप्र के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।