भोपाल। यूरोप में संपन्न हुए “फर्स्ट सैटरडे नदासी श्चेव. मई 2019” इंटरनेशनल चैस टूर्नामेंट में 15 वर्षीय इंटरनेशनल चैस प्लेयर नित्यता जैन ने हंगरी के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त कर एक बार फिर म.प्र. एवं भारत को गौरान्वित किया। इस टूर्नामेंट में नित्यता की परफॉरमेंस रेटिंग 2345 रही एवं उसकी वर्तमान 1925 इंटरनेशनल फिडे रेटिंग में 204 ईएलओ पॉइंट्स की जोरदार वृद्धि होने की संभावना है।
लोअर रेटिंग टीम की तरफ से खेलते हुए, हायर रेटिंग टीम के 4 हायर रेटेड एवं 1 लोअर रेटेड खिलाडियों के साथ डबल राउंड रोबिंन पद्ति से कुल हुए 10 राउंड्स में नित्यता अविजित रही एवं उसने 7 जीत एवं 3 ड्रा के साथ 8.5 अंक बनाये। इस दौरान उसने हंगरी के दो अनुभवी सीनियर इंटरनेशनल मास्टर प्लेयर्स को लगातार दो बार हराया।
इसके पूर्व भी कई टूर्नामेंट्स में नित्यता उम्र एवं खेल में अपने से काफी ज्यादा स्तर वाले इंटरनेशनल मास्टर, वुमन इंटरनेशनल मास्टर खिलाडियों को हरा चुकी है एवं ग्रांडमास्टर खिलाड़ी को बाजी ड्रा करने पर विवश कर चुकी है।
वर्तमान म.प्र. की एकमात्र वुमन कैंडिडेट मास्टर नित्यता 18-25 मई तक इटली में सलेंतो ओपन मास्टर इंटरनेशनल चैस टूर्नामेंट में लोवेस्ट रेटेड प्लेयर के रूप में भाग लेंगी। उसके पश्चात जून में हंगरी में 2 और क्लोज्ड इंटरनेशनल मास्टर टूर्नामेंट्स में भाग लेंगी जिसका उद्देश्य अपनी रेटिंग बढ़ाना एवं वुमन इंटरनेशनल मास्टर के नॉर्म्स एवं टाइटल प्राप्त करना है। इसी सिलसिले में ग्रांडमास्टर कोचिंग के साथ, जुलाई अंत से सितम्बर प्रारम्भ तक भी स्पेन में 4-5 इंटरनेशनल फिडे रेटिंग चैस टूर्नामेंट्स नित्यता के लिए प्रस्तावित हैं।
नित्यता के माता पिता उसके लिए लगातार गवर्नमेंट एवं प्राइवेट स्पोंसर्स की तलाश में हैं ताकि वे उसे अच्छे इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स खिला सके एवं इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर कोचिंग भी दिलवा सके। नित्यता अपने अभी तक के चैस करियर में 5 इंटरनेशनल मेडल्स , 2 नेशनल स्कूल मेडल्स एवं 19 म.प्र. राज्य गोल्ड मेडल्स प्राप्त कर भारत एवं मध्यप्रदेश को कई बार गौरान्वित कर चुकी है।
इस अवसर पर म.प्र. के खेल मंत्री जीतू पटवारी, खेल सचिव श्री अनिरुद्ध मुखर्जी, खेल संचालक डॉ एस एल थाओसेन, डीपीएस इंदौर प्रबंधन के हरिमोहन गुप्ता, अभिषेक मोहन गुप्ता, फैजल मीर खान, प्राचार्य अजय शर्मा, स्पोर्ट्स हेड सुमित रिछारिया, आल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव भरतसिंह चौहान, म.प्र.शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना, सह सचिव पियूष जमींदार एवं सभी खेल प्रेमियों ने नित्यता को शुभकामनाएं दी है।