11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

नित्यता जैन को “वुमन फिडे मास्टर ” का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टाइटल जीता

भोपाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल निपानिया इंदौर, म.प्र. एवं भारत की 15 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी नित्यता जैन ने विश्व शतरंज महासंघ ( फिडे ) से “वुमन फिडे मास्टर” का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टाइटल हासिल कर एक बार फिर इंदौर, म.प्र. एवं भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज जगत में अब नित्यता को “डब्लू.ऍफ़.एम. नित्यता जैन” के नाम से जाना जायेगा । छत्तीसगढ़ से विभाजन के बाद वर्तमान मध्यप्रदेश की नित्यता एकमात्र “वुमन फिडे मास्टर” है। इसके पूर्व अविभाजित म.प्र. की किरण अग्रवाल को यह टाइटल प्राप्त हुआ था।
यह टाइटल महिला शतरंज में विश्व स्तर पर प्रदान किया जाने वाला तीसरा सर्वश्रेष्ठ टाइटल है जो कि 2100 या ज्यादा इंटरनेशनल फिडे चैस रेटिंग प्राप्त करने पर दिया जाता है। गौरतलब है कि नित्यता ने हाल ही में 1 जून 2019 को केवल एक महीने में जोरदार 294 पॉइंट्स की वृद्धि कर अपनी इंटरनेशनल फिडे रेटिंग 2219 कर ली थी।
इसके पूर्व सन 2018 में नित्यता ने वुमन कैंडिडेट मास्टर का अंतर्राष्ट्रीय टाइटल हासिल किया था । अब नित्यता का अगला लक्ष्य विश्व शतरंज महासंघ द्वारा महिला शतरंज में दूसरा सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टाइटल “वुमन इंटरनेशनल मास्टर” प्राप्त करना है जिसके लिये 2200 रेटिंग प्राप्त करने का प्रथम चरण उसने पार कर लिया है एवं यह टाइटल प्राप्त करने के लिए उसे 3 इंटरनेशनल नॉर्म्स की जरुरत है जिसके लिए नित्यता को ग्रांडमास्टर कोचिंग एवं लगातार इंटरनेशनल नार्म टूर्नामेंट्स खेलने की जरुरत है, जिसके लिए उसके माता पिता लगातार प्रायोजकों की तलाश में रहते हैं।
ग्रांडमास्टर कोचिंग एवं अन्तर्राष्ट्रीय नार्म टूर्नामेंट्स खेलने से प्राप्त होने वाले अनुभव से नित्यता की म.प्र.के लिए राष्ट्रीय एवं भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने की सम्भावना और बढ़ जायेगी। नित्यता अपने अभी तक के चैस करियर में 7 इंटरनेशनल मेडल्स , 2 नेशनल स्कूल मेडल्स एवं 19 म.प्र. राज्य गोल्ड मेडल्स प्राप्त कर भारत एवं मध्यप्रदेश को कई बार गौरान्वित कर चुकी है। नित्यता फिलहाल हंगरी, यूरोप में बालांटोन इंटरनेशनल चैस फेस्टिवल आई.एम.टूर्नामेंट में भाग ले रही है।
म.प्र. के खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी, खेल सचिव श्री अनिरुद्ध मुखर्जी, खेल संचालक डॉ एस एल थाओसेन, म.प्र. ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश मेंदोला, डीपीएस इंदौर प्रबंधन के श्री हरिमोहन गुप्ता, श्री अभिषेक मोहन गुप्ता, प्राचार्य श्री अजय शर्मा, अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव श्री भारत सिंह चौहान, म.प्र.शतरंज संघ के सचिव श्री कपिल सक्सेना हमेशा नित्यता को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles