भोपाल। भोपाल के अंकुश सिंह (80) और संकेत श्रीवास्तव (81 नाबाद) की अर्धशतकीय पारियों से मध्यप्रदेश ने हैदराबाद के विरुद्ध अंडर-19 कूचबिहार ट्रॉफी में 245 रन बना लिए हैं। रीवा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में हैदराबाद ने दिन के खेल समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं।
इससे पहले अंकुश सिंह ने पारी में 70 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के जमाए। जबकि संकेत ने 124 गेंदें खेलकर 9 चौके उड़ाए। वे आखिरी तक नाबाद रहे। हैदराबाद की ओर से भगत वर्मा 4 और अमर, जीवी विनीथ ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 78 रन बनाने में 5 विकेट गवां दिए। आउट होने वाले बल्लेबाज जीवी विनीथ 4, नीतेश 6, जुनैद 21, सोहेल शेख 10 और अलंकृत हैं। मप्र के अरशद खान ने 2, रितेश साक्य, राजश्री श्रीवास्तव और सागर शर्मा ने एक-एक सफलता अर्जित की।