भोपाल। बीसीसीआई की ओर से आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मेजबान मप्र और हरियाणा के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। मप्र ने पहली पारी में सोमवार के स्कोर 275 रन पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 431 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसमें राहुल चंद्रोल के अलावा सोमवार को नाबाद रहे बल्लेबाज विक्रांत भदौरिया ने 137 रनों की शतकीय पारी खेली। कप्तान ऋषभ चौहान ने भी 78 रनों का योगदान दिया।
मेहमान टीम हरियाणा की ओर से अंशुल कंबोज ने चार, याशजीत बलाहरा ने तीन और भुवन रोहिल्ला ने दो विकेट झटके। पहली पारी खेलने उतरी हरियाणा की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और दूसरे दिन स्टंप तक सात विकेट के नुकसान पर 312 रन का स्कोर खड़ा किया। त्रेयक्ष बाली ने धुंआधार अंदाज में 45 गेंदों में ही शतक जमाकर सबको चौंका दिया। वहीं सागर दहिया ने 65 और सचिन चौधरी ने 50 रनों का योगदान दिया। हरियाणा की टीम मप्र के स्कोर से 119 रन पीछे है जबकि उसके 3 विकेट शेष हैं।