भोपाल। इरफान अली (110) की शतकीय पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ सोमवार को कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 बीसीसीआई क्रिकेट टूर्नामेंट में 225 रन बनाकर सिमट गई। बालुरघाट में खेले जा रहे चार दिनी मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया। लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। टीम के 28 रनों के कुल योग पर तीन खिलाड़ी आउट हुए। इसमें देव बर्नाले 11, विक्रांत सिंह 00 और सूरज वशिष्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इरफान अली ने 110 रन बनाए। ऋषभ चौहान ने 51 रनों की पारी खेली। बंगाल के करण लाल और प्रयास राय बर्मन चार-चार विकेट लिए। कुणाल कुमार ने दो विकेट चटकाए। इरफान अली ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके जड़े। जबकि ऋषभ चौहान ने चार चौके 1 छक्के की मदद से 51 रनों की उपयोगी पारी खेली। सूरज वशिष्ठ ने 16 रन बनाए। अर्पित पटेल ने 12 रन का योगदान दिया।