40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

कुक, जेनिंग्स और रूट को जडेजा ने भेजा पवेलियन

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 126 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया। जो रूट 6 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का तीसरा शिकार बने। ससे पहले कीटन जेनिंग्स 54 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे थे। इंग्लैंड को दूसरा झटका 110 रनों पर लगा था। कप्तान एलिस्टेयर कुक हाफसेंचुरी से एक रन से चूक गए और जडेजा की गेंद पर के.एल. राहुल को कैच थमा बैठे थे। इंग्लैंड को पहला झटका 103 रनों पर लगा था। इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर 12/0 से आगे खेलते हुए लंच तक 97 रन बना लिए थे। इस सीरीज में कुक छह बार जडेजा का शिकार बन चुके हैं। ससे पहले चौथे दिन करुण नायर (नॉटआउट 303) की शानदार ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles