40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

कुक का शतक, इंग्लैंड 283 रन की बढ़त के साथ मजबूत

लंदन। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए. इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया 292 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा कर 243 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम भारत से 283 रन आगे है और उसके 8 विकेट बाकी हैं. एलिस्टेयर कुक (103 रन) और जो रूट (92 रन) क्रीज पर हैं.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका केटन जेनिंग्स (10) के रूप में 27 के स्कोर पर लगा. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इसके बाद कुक ने मोईन अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े. अली टीम के 62 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 52 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए. अली के आउट होने के बाद कुक और रूट ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया.

रवींद्र जडेजा की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए. पहली पारी में बनाए गए 332 का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड के पास 40 रन की बढ़त है.

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 86 रन बनाए, जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने 56 रन का योगदान दिया.

जडेजा ने 156 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 86 रन बनाए. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का नौंवा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह (0) के साथ आखिरी विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles