23.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

विधायक कपः गोपाल पाण्डे फैंस क्लब व एमके इलेवन जीते

भोपाल। स्टार बल्लेबाज योगी के आक्रामक अर्धशतक (19 गेंद में 52 रन) व कलीम के हरफनमौला प्रदर्शन (18 रन, 4 विकेट) की बदौलत गोपाल पाण्डे फैंस क्लब ने सीआई इलेवन को 36 रनों से हराकर यहॉ ख्ेाली जा रही विधायक कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में एमके इलेवन ने मंसूरी क्लब को 4 विकेट से हरा दिया। प्रतियोगिता भेल एफ-सेक्टर, खेल मैदान, बरखेडा पठानी में खेली जा रही है।

आज के पहले मैच में योगी द्वारा लगाए गए आक्रामक अर्धशतक (52 रन, 19 गेंद, 6 छक्के, 2 चौके) व कलीम के 18 रनों के सहारे गोपाल पाण्डे फैंस क्लब ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। सीआई इलेवन की ओर से रवि ने 3 खिलाडियों को आऊट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआई इलेवन 7 विकेट पर 54 रन ही बना सकी। रवि व बाबू ने 14-14 रनों की पारियॉ खेली। विजेता टीम से कलीम ने 4 विकेट चटकाए।

एक अन्य मैच में मंसूरी क्लब ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 98 रन बनाए। जिसमें बिट्टू व नवल ने क्रमशः 32 व 18 रन बनाए। एमके इलेवन की ओर से फैजी ने 4 विकेट हासिल किये। जवाबी पारी खेलते हुए एमके इलेवन ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। फैजी ने 4 छक्कों कि मदद से 28, कपिल व दीपक ने 12-12 रन बनाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles