भोपाल। औबेदुल्लागंज के हाई स्कूल खेल मैदान पर आयोजित फर्स्ट एलएनसीटी स्टेट ड्रॉप रोबॉल में अमन बत्रा प्रदेश के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। लीग में व्यक्तिगत मुकाबलों में प्रदेश के 32 चुनिंदा खिलाडिय़ों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।
फाइनल में अमन और पूर्णिमा वर्मा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अमन ने 15-11, 12-15, 15-6 के संघर्षपूर्ण मुकाबला जीत लिया। पांच बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त पूर्णिमा ने फाइनल मुकाबले के पहले लवली सिंह सिवाच एवं नितिन गुप्ता को हराकर बड़े उलटफेर किए थे। पुरस्कार वितरण समारोह में अक्षत टाइगर्स के फ्रेंचाइजी संदीप जयसवाल ने कप्तान अमन को 5001 रूपए देने की घोषणा की।
वहीं, त्रिलोचन सिंह बिट्टू ने अपनी ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर अमन को 5000 देने की घोषणा की। आयोजन समिति अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने 2001, नीलकमल सरकार ने 1000, सत्येंद्र सिंह सिवाच ने 1000, मनीष साहू ने 1000 रुपए अमन को देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में हरप्रीत कौर, जय प्रकाश शर्मा, रामस्वरूप नायक ने अमन के साथ उसके माता-पिता को भी स्टेज पर सम्मानित किया। प्रदेश सचिव पंकज जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।