29.5 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें और पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: द हंड्रेड को समाप्त हुए 10 दिन हो चुके हैं। अब कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है। द हंड्रेड के कारण विंडो में थोड़ा बदलाव हुआ है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 12वें संस्करण में नई फ्रेंचाइजी के तौर पर एकमात्र बदलाव हुआ है। एंटिगुआ और बारबुडा फाल्कंस ने बंद हो चुकी जमैका तल्लावाह की जगह ली है। ब्रैंडन किंग, क्रिस ग्रीन, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम और फैबियन एलन जैसे कई नए खिलाड़ियों के अलावा, जमैका तल्लावाह के अधिकांश खिलाड़ी एंटिगुआ और बारबुडा फाल्कंस टीम में हैं।

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फॉर्मेट पुराना ही रहेगा, मतलब 6 टीमें, एलिमिनेटर समेत 34 मैच, क्वालिफायर 1 और 2, एलिमिनेटर और 6 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार 29 अगस्त को (भारतीय समयानुसार 30 अगस्त, सुबह 4:30 से) सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में एंटिगुआ और बारबुडा फाल्कंस और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

ये है कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल

ये हैं कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: रयान जॉन, वीरासामी परमाउल, ओडियन स्मिथ, मिकील लुइस, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, सिकंदर रजा, रिली रोसौव, जोहान लेने, एशमीड नेड, जोशुआ डिसिल्वा, शेरफेन रदरफोर्ड, काइल मेयर्स, डोमिनिक ड्रेक्स, आंद्रे डेविड स्टीफन फ्लेचर, एविन लुईस।

एंटिगुआ और बारबुडा फाल्कंस: जस्टिन ग्रीव्स, अजमतुल्लाह उमरजई, जाहमर हैमिल्टन, टेडी बिशप, कोफी जेम्स, जोशुआ माइकल जेम्स, ज्वेल एंड्रयू, केल्विन पिटमैन, शमर कमाल स्प्रिंगर, हेडन रशीदी वॉल्श, फखर ज़मान, क्रिस्टोफर जेम्स ग्रीन, मोहम्मद आमिर, फैबियन एंथनी एलन, ब्रैंडन अलेक्जेंडर किंग, इमाद वसीम, रोशोन शोनेल प्राइमस।

त्रिनबागो नाइट राइडर्स: शकेरे पैरिस, नाथन एडवर्ड, जोशुआ ब्रायन लिटिल, जेसन जोनाथन रॉय, टिम डेविड, वकार सलामखिल, कीसी कैटी, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेडेन सील्स, अकील होसेन, मार्क डेयाल, निकोलस पूरन, मोहम्मद अहसान अली खान, टेरेंस हिंड्स, सुनील फिलिप नरेन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान)।

सेंट लूसिया किंग्स: अकीम अगस्टे, मिकेल गोविया, जोहान जेरेमिया, खारी कैंपबेल, एरोन जोंस, डेविड विसे, नूर अहमद, हेनरिक क्लासेन, भानुका राजपक्षे, शैड्रैक डे स्कार्टे, मैकेनी क्लार्क, मैथ्यू फोर्डे, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रोस्टन चेज, जॉनसन चार्ल्स, अल्जारी जोसेफ, खैरी पियरे।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स: रोमारियो शेफर्ड, रोनाल्डो अली मोहम्मद, रेमन रीफ़र, रहमानुल्लाह गुरबाज, शमार जोसेफ, सैम अयूब, केवलॉन एंडरसन, आजम खान, जूनियर सिन्क्लेयर, ड्वेन प्रीटोरियस, मैथ्यू नंदू, गुडाकेश मोती, केविन सिन्क्लेयर, इमरान ताहिर (कप्तान), शाई होप, कीमो पॉल, शिमरोन हेटमायर।

बारबाडोस रॉयल्स: रेमन साइमंड्स, नाथन सीली, जीसस थॉर्न, कदीम एलेने, केशव महाराज, नवीन-उल-हक, महेश तीक्षना, क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, रिवाल्डो क्लार्क, केविन विकम, एलिक अथानाज़े, ओबेड मैककॉय, नईम यंग, ​​रहकीम कॉर्नवाल, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles