भोपाल। विक्रांत सिंह (104) की शतकीय पारी से अंकुर क्रिकेट अकादमी ने एमपीसीए द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 373 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे अंकुर क्रिकेट अकादमी ने 86.2 ओवर में 373 रन बनाए। जिसमें विक्रांत के अलावा आदित्य श्रीवास्तव 54, प्रांजल अग्रवाल 52, वरुणेश शर्मा 71 और अक्षय तिवारी ने 61 रनों का योगदान दिया। सोहिल मसूद ने शानदार गेंदबाजी से छह विकेट झटके। जवाब में अरेरा क्रिकेट अकादमी ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। इसमें जेपी यादव ने 23 रन बनाए, जबकि ऋषभ श्रीवास्तव 8 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं। पुनीत दाते ने एक विकेट लिया।
एनसीसीसी 244 पर सिमटी
साई में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में एनसीसीसी ने 244 रन बनाए। सजन खरे ने 59, बलवीर ठाकुर ने 68 और अनुपम गुप्ता ने 32 रनों की पारी खेली। सेंट माइकल अकादमी के अरबाज कुरैशी और जीशान अली ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में सेंट माइकल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। इसमें अरबाज कुरैशी ने 34 और मोहम्मद साबिर ने 22 रन बनाए। सचिन सहानी को तीन सफलताएं मिलीं।