भोपाल। एमपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं क्लब प्रतियोगिता में सीहोर के बीएसआई खेल मैदान पर खेले जा रहे अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं अरेरा क्रिकेट अकादमी के बीच मैंच के दूसरे दिन अपने कल के स्कोर 35 रन पर 01 विकेट से आगे खेलते हुए 207 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ शर्मा 03 विकेट, प्रदुन्य विश्वकर्मा 03, हामिद अली 02 एवं वेदांत जाचक ने 02 विकेट अपनी टीम के लिये प्राप्त किये। मैच समाप्त होने तक अंकुर क्रिकेट अकादमी ने अपनी दूसरी पारी में 03 विकेट पर 100 रन बना लिये थे। शिवांस शर्मा 27, निखिल निगोटे 18, प्रदुन्य विश्वकर्मा 13 रनों पर नाबाद खेल रहें थे। इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी ने पहली पारी में 111 रनांे की बढ़त के आधार पर यह मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।