29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

cricket Asia Cup: भारत-पाक फिर आमने -सामने

दुबई,क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे प्रचलित चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान फिर एक बार आमने सामने भिड़ने वाले हैं। लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को भारत-पाक का रोमांचक वनडे मैच सितंबर में देखने को मिलेगा। दोनों देशों की राजनीतिक संबंधों के चलते लंबे अरसे से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकी है। हालांकि आईसीसी के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है।

गत चैंपियन भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। इससे एक दिन पहले भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर मैचों से करेगी। बता दें कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का आगानी एशिया कप में खेलना तय है। जबकि बाकी स्थान के लिए यूएई , सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हांगकांग के बीच दावेदारी है। गुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीमें होंगी, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles