नई दिल्ली: भारतीय टीम ने सभी की उम्मीदों के उलट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जो पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट जीतना बिल्कुल आसान नहीं होगा। अब इस टेस्ट से पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान करते हुए नेशनल रग्बी लीग के पूर्व प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।
निक हॉकले की जगह संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
टॉड ग्रीनबर्ग अभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। वह अगले साल मार्च में अपना नया पद संभालेंगे। निक हॉकले ने 2020 में अंतरिम आधार पर यह पद संभाला था। उन्होंने अगस्त में घोषणा की थी कि वह मौजूदा घरेलू सीजन के अंत में अपने पद से हट जाएंगे। ग्रीनबर्ग पहले क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ काम कर चुके हैं। वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में सिडनी के रैंडविक क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते थे।
टॉड ग्रीनबर्ग ने कही ये बात
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि यह क्रिकेट के लिए बेहद रोमांचक समय है, क्योंकि दुनिया भर में इस खेल के तेजी से विकास ने शानदार अवसर पैदा किए हैं। इसके साथ ही इसने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ चुनौतियां भी पेश की हैं कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खेल के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखें। टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खेल में इस अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने और बचपन से ही मुझे पसंद रहे खेल से जुड़ने का अवसर मिलने पर मैं आभारी हूं। वर्तमान प्रशासन के काम की बदौलत खेल की बुनियादी नींव मजबूत हुई है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम इस गति को बनाए रखें, ताकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्थानीय पार्कों से लेकर देश के सबसे बड़े स्टेडियमों तक फलता-फूलता रहे। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सभी लोगों का आभारी हूं।