32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

क्रिकेट क्लब को हरा क्रिश्चियन एमीनेंट फाइनल में

भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं नगर निगम, भोपाल द्वारा आयोजित महापौर अंकुर क्रिकेट लीग में कल के दिन से आगे खेलते हुए क्रिश्चियन एमीनेंट की पूरी टीम 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अथर्व चोरघडे़ 103, वंदित जोशी 45, आर्यन सोनम्बल 16, अतुल नायक ने 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए जयश सिकरिया 3, अरनव त्रिपाठी 3, वेदांत जाचक 2, आदित्य सिंह एवं क्रिश याज्ञनिक ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। जवाब में अपनी दूसरी पारी में क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की पूरी टीम 48 ओवरों में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। वेदांत जाचक 57 रन, अर्थव चोरघड़े 44, ऋतिक मिश्रा 36 एवं अरनव त्रिपाठी ने 35 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। क्रिश्चियन एमीनेंट इन्दौर की ओर से अमर पाल संधु 5 विकेट स्वप्निल मिश्रा 3, विनायक गोहिते एवं शांतनु ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिये लिया। चौथी पारी में 138 रनों का पीछा करते हुए क्रिश्चियन एमीनेंट इन्दौर ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। अतुल नायक 57, सौरभ 34, वंदित जोशी 16 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से वेदांत जाचक ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैच में 103 रन की पारी खेलने वाले अथर्व चोरघड़े एवं स्वप्निल मिश्रा 9 विकेट को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भोपाल के एनआईएस कोच श्री जी.एस. पठानिया द्वारा प्रदान किया गया। 02.11.16 का मैच अजमेर क्रिकेट ऐशोसिएशन एवं अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल के मध्य खेला जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles