भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग अंडर-14 एवं अंडर-16 के अंडर-16 वर्ग में नर्मदापुरम डिवीजन होशंगाबाद ने अपने कल के स्कोर 7 विकेट पर 71 रन से आगे खेलते हुए नर्मदापुरम की पूरी टीम 58 ओवरों में 131 रनों पर ऑल आउट हो गयी, चिराग टॉक 41 रन, गौतम जोशी 26 रन, मोहित सिंह 17 रन, विष्णु जगताप 10 रन एवं अनुज शिवहरे ने 8 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिश याज्ञनिक ने 4, हिमान्य पाण्डे 3, अमन सिंह 2 एवं आदित्य सिंह ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। जवाब में क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल अपनी दूसरी पारी में 45 ओवरों में 92 रनों पर ऑल आउट हो गयी। मृदुल सक्सेना ने 29 रन, अरनव त्रिपाठी 19 रन, हिमान्य पाण्डे 16, प्रारब्ध रावत 10 एवं अभिषेक यादव ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
इस तरह चौथी पारी में नर्मदापुरम डिवीजन को बचे हुए 15 ओवरों में 150 रन बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक नर्मदापुरम डिवीजन ने 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिये थे। अनुज शिवहरे ने 42 रन, आर्यन देशमुख 17 रन, मोहित सिंह ने 14 एवं गौतम जोशी ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम दिया। क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल की ओर से अभिषेक यादव ने 8 विकेट, क्रिश याज्ञनिक ने 2 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। इस तरह पहली पारी में 57 रनों की बढ़त के आधार पर क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल ने नर्मदापुरम डिवीजन से यह मैच जीत लिया। अभिषेक यादव को मैच में 60 रन और 6 विकेट एवं क्रिश याज्ञनिक को 6 विकेट के लिए संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर क्रिकेटर हर्ष पाण्डेय एवं विश्व विद्यालय टीम के कोच सुनील शर्मा ने प्रदान किया।