20.4 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

क्रिकेट केन्या ने भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा को अपने देश की सीनियर पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया

नई दिल्ली: क्रिकेट केन्या ने भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश को अपने देश की सीनियर पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। दाएं हाथ के मीडियम पेसर डोडा गणेश ने 1996-97 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एकमात्र वनडे में एक विकेट लिया और 5 ओवर में 20 रन दिए। उन्होंने 4 टेस्ट मैच (दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में) खेले और 57.40 के औसत से पांच विकेट लिए। डोडा गणेश अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर भी चर्चा में रहे। उनका गेंदबाजी एक्शन कुछ-कुछ कपिल देव की तरह था। बाद में उन्होंने अपने एक्शन में सुधार किया, लेकिन दोबारा टीम इंडिया में वापसी करने में असफल रहे। डोडा गणेश 1998-1999 के सीजन में घरेलू टीम कर्नाटक के सबसे सफल गेंदबाज थे।

उस समय कर्नाटक की टीम में जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुंबले और जोशी जैसे अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे। डोडा गणेश ने अपने करियर में कुल 104 फर्स्ट क्लास और 89 लिस्ट ए मैच खेले थे। इसमें उन्होंने क्रमशः 365 और 128 विकेट लिए। डोडा गणेश का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक भी है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2023 रन और लिस्ट ए क्रिकेट में 525 रन भी बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला विकेट गैरी कर्स्टन थे। डोडा ने 1997 में 2 से 6 जनवरी के बीच केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। वह पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने गैरी कर्स्टन को एलबीडब्ल्यू किया था।

डोडा गणेश को अभी एक साल का अनुबंध दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘मेरा पहला लक्ष्य विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है।’ केन्या ने अब तक 4 वनडे विश्व कप (1996, 1999, 2003 और 2011) और एक टी20 विश्व कप (2007) में खेला है। वैश्विक आयोजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब केन्याई टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। डोडा गणेश ने कहा, ‘केन्या ने 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में विश्व कप में हिस्सा लिया था। मैंने उनकी लगन और कड़ी मेहनत देखी।

मुझे नहीं पता कि 10 साल से लेकर अब तक क्या हुआ, लेकिन मैं इतिहास के बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं सकारात्मक रूप से देखता हूं कि केन्याई चैंपियन हैं।’ केन्या सितंबर में घरेलू मैदान पर आईसीसी विश्व कप चैलेंज लीग के साथ वापसी करेगा। प्रतियोगिता में पापुआ न्यू गिनी, डेनमार्क, कुवैत, जर्सी और कतर जैसी टीमें भी हिस्सा लेंगी। केन्या के कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारी के बारे में 51 साल के गोडा गणेश ने कहा, ‘मैं एक पेशेवर कोच हूं और यहां आने से पहले, मैं गेंदबाजों और बल्लेबाजों को देखने के लिए यूट्यूब पर गया था, और मैं कह सकता हूं कि वे अच्छी स्थिति में हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles