भोपाल: अरेरा क्रिकेट अकादमी की सौम्या तिवारी को बीसीसीआई द्वारा गठित आल इंडिया विमेंस चयन समिति ने उसके अंडर 23 एज ग्रुप में नेशनल विमेंस प्रतियोगिता के हाई परफॉरमेंस के आधार पर एनसीए कैंप बंगलौर में 22 अप्रेल से 16 मई 2024 तक के लिए चयन किया गया है।
पिछले वर्ष एनसीए कैंप के प्रदर्शन पर सौम्या अंडर 19 वर्ल्ड कप और एशिया इमर्जिंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सौम्या इस वर्ष नेशनल अंडर 23 टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश टीम की कप्तान के रूप में 4 पारियों में नाबाद रही जिसमें 2 अर्ध शतक और नाबाद शतकीय पारी खेली है। सौम्या पिछले महीने सेंट्रल जोन के लिए चयनित हुई थी।सौम्या तिवारी अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और बचपन से ही इस अकादमी में खेलती रही हैं।सौम्या के चयनित होने पर अकादमी के सभी खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने बधाईयां देते हुए उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें जाहिर की है।