भोपाल: टीम एमकेसीसी ने जय गिरनारी टीम को हराकर इंदौर के आईसीसी खेल मैदान पर खेली जा रही इंदौर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएसन की एक दिनी स्वर्गीय सतीश चंद्र गोती अंडर-13 ट्रॉफी में जीत दर्ज कर ली है।
प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जय गिरनारी टीम को सोहिल और भीष्म (3-3 विकेट) ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए 114 रन पर ही समेट दिया। जबकि आरिस खान को दो और अवधेश व प्रीतम को एक-एक सफलता मिली। जय गिरनारी टीम के रुद्राक्ष ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। वही वीर प्रताप ने 22 रन की पारी खेली। 115 रन के लक्ष्य को भेदने जवाब में उतरी एमकेसीसी टीम के सलामी बल्लेबाज अनिमेष सक्सेना ने 12 गेंदो में 16 रन की पारी खेली।
वही दूसरी आदित्य भदौरिया ने 40 गेंद में 36 एवं नीलांग मिश्रा ने भी 40 गेंद में 27 रन की शानदार नाबाद पारी खेलकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई। अरनव जोशी ने बहुमूल्य 22 रन का योगदान दिया। जय गिरनारी टीम के गेंदबाज अनुराग को एक सफलता मिली। मैच की अंपायरिंग अमनदीप बाली और योगेश गुरपुरे ने की। स्कोरर विशाल श्रेष्ठ रहे। अनिमेष सक्सेना और नीलांग मिश्रा भोपाल में उड़ान अकादमी के प्रशिक्षक मोहसिन हसन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।