15.1 C
New Delhi
Wednesday, November 27, 2024

2026 एशियन गेम्स में शामिल नहीं होगा क्रिकेट, एशियाड में होंगे 41 खेल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस कुछ समय पहले बड़ी खुशखबरी आई जब देश के सबसे लोकप्रिय खेल को 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था। यह पहला मौका है जब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया। इस खुशखबरी के साथ-साथ फैंस को निराशाजनक खबर भी मिली। भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें 2026 के एशियन गेम्स में गोल्ड का बचाव नहीं कर सकेंगी।

2026 के एशियन गेम्स जापान में होने हैं। जापान के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस एलन कर ने बताया है कि एशियाड 2026 में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। एलन कर से सवाल किया गया था कि क्या 2026 एशियाड में नागोया में मौजूद बेसबॉल स्टेडियम का इस्तेमाल क्रिकेट मैच के लिए किया जाएगा।

कर ने एमर्जिंग क्रिकेट से कर ने कहा, ‘देखो, अगर क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो यह शानदार होगा। हालांकि हमारी आयोजन समिति से बात हुई है जो कि साफ कर चुके हैं कि ऐसा नहीं है। एशियाड में 41 खेल होंगे लेकिन क्रिकेट अभी उस स्तर पर नहीं है। जब तक वह हमें कुछ और न कहे हम कोई प्लान तैयार नहीं करेंगे।’ हांगझू में हुए एशियन गेम्स में भारत की महिला और क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। यह पहला मौका था जब पुरुष टीम एशियाड में खेलती नजर आई थी।

क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलिंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया। इसे आईसीसी के क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने की राह में बड़ा नाम है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह ओलिंपिक खेलों में भी क्रिकेट को टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किये जाने को मंजूरी दी है उनमें स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles