भोपाल: विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित सारंग लीग बीडीसीए अंडर13 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यशोधन दुबे के दोहरे शतक की मदद से वीएस अकादमी ने 511 रनों का विशाल स्कोर बनाया। एक अनय मैच में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 6 विकेट से उड़ान अकादमी को पराजित किया।
वीएस क्रिकेट ग्राउंड पर विश्वास सारंग क्रिकेट एकेडमी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 75 ओवर में 9 विकेट पर 511 का विशाल स्कोर खड़ा किया। विश्वास सारंग अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यशोधन दुबे ने शानदार 217 रन,कप्तान कुमार वेदांत ने 78 रन और हर्ष आर्य 79 रन का योगदान दिया। आरसीसी की और से गेंदबाजी करते हुए नितांत ने दो, अरम मलिक ,समीर अमित कोचे ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए। कल मैच का दूसरा दिन है। आरसीसी बल्लेबाजी करेगी।
दूसरा मैच अंकुर ग्राउंड पर हुआ जिसमें मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उड़ान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए युग सिंह ने 40 रन और शिवांशु ने 19 रनों का योगदान दिया।पूरी टीम 96 रन पर ऑल आउट हो गई। 97 रन का पीछा करते हुए मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।वेद पाठक ने 5 विकेट और अरनव ने तीन विकेट लिए। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दक्ष वशिष्ठ ने शानदार 64 रन और मानस ने 21 रन का योगदान दिया। उड़ान अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए युग सिंह ने दो विकेट और शिवांशु ने एक विकेट लिया। इस तरह मयंक अकादमी ने यह मैच 6विकेट से जीत लिया। मयंक क्रिकेट अकादमी के कोच केडी गुप्ता ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच प्रदान कर पूरस्कृत किया।