भोपाल: प्रथम कैप कप टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में कैप क्रिकेट अकादमी ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इस मैच में कैप क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।ओर अंकुर अकादमी की पूरी टीम को मात्र 100 रनो के स्कोर पर आल आउट कर दिया। अंकुर अकादमी की और से अनंत शुक्ला ने सर्वाधिक 28 रन और सोहम द्विवेदी ने 27 रनो का योगदान दिया। कैप क्रिकेट अकादमी की और से गौरांग ने सर्वाधिक 3 व वेद और नितिन ने 2-2 विकेट चटकाए।
101 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैप क्रिकेट अकादमी ने यह लक्ष्य मात्र 13 ओवर मे 1 विकेट के नुकसान पर अर्जित कर लिया। कैप क्रिकेट अकादमी की और से साहिल ने नाबाद 56 तथा नितिन ने नाबाद 33 रनो का योगदान दिया।
नितिन सूर्यवंशी को दोहरे प्रदर्शन 33 रन व् 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार पूर्व रणजी ट्रॉफी के कप्तान और कोच संजय पांडेय द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर संजय पांडे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और प्रोत्साहित किया। इस दौरान अकादमी के हेड कोच बृजेश तोमर ओमी भी मौजूद।