26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

क्रिकेटर ऋषभ पंत का बड़ा फैसला, 370 करोड़ वाली इस कंपनी में बने हिस्सेदार

नई दिल्ली: क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम में 7.40 करोड़ रुपये में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को यह जानकारी दी। आपको बताते हैं टेकजॉकी और भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत के बीच हुई इस डील के बारे में

techjockey?

Zomato के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आकाश नांगिया ने अपने कॉलेज के दोस्त अर्जुन मित्तल के साथ 2017 में टेकजॉकीडॉटकॉम की स्थापना की थी। यह ऐप पूरे भारत में सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ती है। नांगिया ने एक बयान में कहा कि 370 करोड़ रुपये (करीब 4.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के मूल्यांकन पर ताजा पूंजी जुटाई गई, जिसमें पंत ने सौदे के तहत कंपनी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। इसी साल कंपनी ने यूएस बाजार में भी अपने बिजनेस का विस्तार किया है।

इस डील के मौके पर ऋषभ पंत ने कहा कि अलग-अलग बिजनेस में निवेश के लिए सतर्क समझ की जरूरत होती है और प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में उनके अनुभव ने उन्हें यह फैसला लेने में मदद की। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है। आपको तुरंत फैसले लेने के लिए सही उपकरण की जरूरत होती है। मैंने पाया कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कितनी कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है, इसलिए टेकजॉकीडॉटकॉम में निवेश करना मुझे सही फैसला लगा।’

Software-as-a-Service(Saas) फर्म के बारे में बताते हुए भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि जिस तरह Saas कंपनियां काम करती हैं, वह तरीका उन्हें पसंद हैं। मुझे इस कॉन्सेप्ट में बहुत ज्यादा संभावना दिखती है। कंपनी के को-फाउंडर आकाश नांगिया ने कहा कि टेकजॉकी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 125 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया और वित्तीय वर्ष 2025 में इसके 170-180 करोड़ पहुंचने का लक्ष्य है। साल 204 में जेनरेट हुए 125 करोड़ में से 7-10 करोड़ एड सेल्स के जरिए जबकि बाकी पैसा प्लेटफॉर्म पर सेलर्स पर चार्ज किए गए मार्जिन से इकट्ठा हुआ। आपको बता दें कि टेकजॉकीडॉटकॉम के प्लेटफॉर्म पर करीब 500 से ज्यादा सॉफ्टवेयर कैटेगिरी उपलब्ध हैं जो हर महीने 5 लाख से ज्यादा कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles