नई दिल्ली: एक समय ऐसा था जब क्रिकेट को केवल जेंटलमेंस गेम कहा जाता था। हालांकि अब यह खेल फिटनेस का भी टेस्ट माना जाता है। अब क्रिकेट की डिमांड अलग हो चुकी है। इसी कारण अब खिलाड़ियों के वजन चर्चा का कारण बन बाते हैं। उन्हें ट्रोल किया जाता है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका वजन एक कुंतल यानी 100 किलो से ज्यादा था। इसके बावजूद वह क्रिकेट की दुनिया में बने रहे।
आजम खान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम खान भी क्रिकेट की दुनिया में अपने वजन के कारण चर्चा में रहे हैं। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए जब डेब्यू किया तो उनका वजन 100 किलो से भी ज्यादा था। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर भी इसका असर नजर आया। आजम खान को सोशल मीडिया पर भी उनके वजन के कारण काफी ट्रोल किया गया। साथ ही सेलेक्टर्स पर भी उनकी फिटनेस को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया।
रहकीम कॉर्नवॉल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवॉल को क्रिकेट की दुनिया के सबसे भारी खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। छह फीट के इस खिलाड़ी ने जब डेब्यू किया तो उनका वजह 140 किलो ग्राम था। उनकी फिटनेस पर लोगों ने सवाल उठाए लेकिन इस खिलाड़ी ने कम ही समय में अपना नाम बना लिया।
ड्वेन लेवरॉक
बरमूडा के क्रिकेटर ड्वेन लेवरॉक 2007 वर्ल्ड कप में काफी लोकप्रिय हुए थे। उनके लोकप्रिय होने में उनका वजन का भी रोल था। वर्ल्ड कप के दौरान इस खिलाड़ी का वजन 127 किलोग्राम था। उन्होंने भारत के खिलाफ रॉबिन उथप्पा का कैच लेकर काफी लोकप्रियता बटोरी थी। इस खिलाड़ी ने 32 वनडे मैच में बरमूडा का प्रतिनिधित्व किया और 34 विकेट अपने नाम किए।
इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान इंजमाम उल हक भी दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर्स में शामिल है। इस खिलाड़ी का वजन लगभग 100 किलोग्राम था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक ना सिर्फ क्रिकेट खेला बल्कि कई अहम जीत में रोल भी निभाया। इंजमाम उल हक को टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 20000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में इंजमाम के नाम 8830 रन है। वही वनडे में वह 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
अर्जुन राणातुंगा
श्रीलंका को वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले अर्जुन राणा तुंगा भी क्रिकेट के भारी खिलाड़ियों में शामिल है। यह खिलाड़ी जिस समय श्रीलंका की कप्तानी करता था तब उनका वजन 115 किलोग्राम तक था। वह एशिया के सबसे अनफिट खिलाड़ियों में शुमार किए जाते थे। इसके बावजूद उन्होंने इस खेल में काफी सफलता हासिल की। उन्होंने 1996 में अपनी कप्तानी में श्रीलंका को वनडे वर्ल्ड कप जिताया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 1200 561 रन है वहीं वन 95 विकेट भी ले चुके हैंं।
अहमद शहजाद
अफगानिस्तान के विकेटकीपर अहमद शहजाद को भी क्रिकेट के सबसे भारी खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। इस खिलाड़ी को उनके वजन के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। उनका वजन 90 से 100 किलो के बीच रहा करता था। टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए कई रिकॉर्ड बनाए। शहजाद ने एक समय एक इंटरव्यू में ऑन रिकॉर्ड यह बात कही थी कि वह विराट कोहली की तरह डाइट क्यों करें अगर वह बिना डाइट के ही विराट कोहली से लंबे छक्के लगा सकते हैं तो।
जैसी राइडर
न्यूजीलैंड के जैसी राइडर को उस समय के सबसे भारी क्रिकेटर्स में शामिल किया जाता है। जैसी राइडर्स को उनकी हीटिंग के लिए जाना जाता था हालांकि जिस समय वह खेला करते थे तब उनका वजन 100 किलो से भी ज्यादा था। फिटनेस के कारण ही वह बार-बार चोटिल होते थे। इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा। वह उस तरह की सफलता हासिल नहीं कर पाए जितनी उनके अंदर काबिलियत थी।
आर्मस्ट्रॉन्ग
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर आर्मस्ट्रांग दुनिया के सबसे भारी क्रिकेटर्स में शामिल है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का वजन लगभग 133 किलोग्राम था। जिस समय वह क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने 1902 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और समय के साथ वह दुनिया के उसे समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शामिल हुए। अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने 38.69 के औसत से 2863 रन बनाए और साथ ही 87 विकेट के लिए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तानों में भी शामिल रहे और साल 2000 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया हॉल का फेम में शामिल किया गया।
कॉलिंग मिलबॉर्न
कॉलिंग मिलबॉर्न भी दुनिया के सबसे ज्यादा वजनदार क्रिकेटर्स में शामिल थे। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 1966 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने नौ मैच खेले जिसके बाद कार एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। कॉलिंग का वजन 114 किलोग्राम था। हालांकि वह अपने वजन के साथ-साथ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
माइक गेटिंग
110 किलो के माइक गेटिंग भी अपने वजन के कारण करियर के दौरान काफी चर्चा में रहे यह। खिलाड़ी 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड टीम का हिस्सा था। गेटिंग को अपने वजन के बावजूद भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ बहुत शानदार तरीके से खेलने के लिए जाना जाता था। वह एशेज में भी इंग्लैंड की कई शानदार जीत का हिस्सा रहे। गेटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 4000 से ज्यादा रन बनाएं वहीं वनडे में भी उनके नाम लगभग 2100 रन थे।