नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इस सीजन का छठा लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले इस टीम के लिए बुरी खबर सामने आई। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहली में फ्रैक्चर की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए और अब एमएस धोनी को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है।
ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के मुख्य बल्लेबाजों में से एक थे और उनका जाना टीम के लिए बड़ा झटका है। उनके बाहर होने और धोनी के कप्तान बनने के बाद केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। वैसे सीएसके ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 मैचों में हार और एक मैच में जीत मिली है और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए इस टीम के लिए अगला मैच जीतना बेहद जरूरी है।
सीएसके के लिए केकेआर के खिलाफ पारी की शुरुआत रचिन रवींद्र के साथ डेवोन कॉनवे कर सकते हैं जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। सीएसके के लिए फिलहाल शायद ये कांबिनेशन सबसे बेहतर हो सकता है। वहीं चौथे नंबर पर विजय शंकर को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने सीजन के चौथे मैच में सीएसके के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी।
टीम के लिए पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा हो सकते हैं जबकि छठे नंबर पर खुद कप्तान एमएस धोनी नजर आ सकते हैं। वैसे धोनी मैच की स्थिति के हिसाब से बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। धोनी के बाद आर अश्विन होंगे जबकि नूर अहमद इसके बाद होंगे। टीम में तीन स्पिनर के रूप में जडेजा, अश्विन और नूर हो सकते हैं जबकि तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना को शामिल किया जा सकता है। केकेआर के खिलाफ शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
केकेआर के खिलाफ सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
सीएसके के इम्पैक्ट सब- शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, आंद्रे सिद्दार्थ सी।