नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। 23 मार्च का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। चेन्नई और मुंबई लीग की दो सबसे कामयाब टीमों में शामिल है। दोनों 5-5 बार खिताब जीत चुकी है।
चेन्नई की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर यह धीमी रहती है। इस पिच को स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है। हालांकि, पिछले सीजन में यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिली थी, खासकर दूसरी पारी में। चेन्नई में होने वाले मुकाबलों में ओस की भी भूमिका होती है।
चेन्नई के लिए अच्छी बात यह है कि मेगा ऑक्शन में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किया जो कि इस मैदान पर सबसे कामयाब स्पिनर हैं। इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने इस मैदान पर खेले 50 मैच में 46 विकेट 6.26 की शानदार इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं।
चेपॉक स्टेडियम के रिकॉर्ड
चेन्नई के मैदान पर अब तक कुल मिलाकर 85 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 49 मुकाबले जीती है, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 36 बार जीत का स्वाद मिला है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 37 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 20 बार मुंबई की टीम को जीत मिली है जबकि 17 मौकों पर चेन्नई ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 6 मैचों में से पांच बार CSK ने बाजी मारी है।
चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं। चेन्नई के घरेलू मैदान पर मुंबई ने 5 मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई 3 मैच ही अपने नाम कर पाई है। एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक टोटल 71 मैच खेले हैं। इस दौरान CSK ने 51 मैच जीते हैं।
चेन्नई के मौसम का हाल
चेन्नई में मैच के दिन आंधी-तूफान आने की संभावना है, लेकिन मैच से पहले ही मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, गीली आउटफील्ड के कारण मैच देरी से शुरू होने की संभावना है, लेकिन मैच पूरी तरह धुल जाने की संभावना नहीं है। मैच 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास के तापमान पर शुरू होना चाहिए।