नई दिल्ली: सीएसके टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस सीजन में अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक बार फिर से उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ टीम के लिए अच्छी पारी खेली। हालांकि इस मैच में वो अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन अपनी पारी के दौरान लगाए 4 छक्कों के दम पर उन्होंने आंद्रे रसेल का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। दुबे ने अपनी पारी के दम पर चेन्नई पर जो दवाब हैदराबाद ने बनाया था उसे हटाया और टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की। उनकी इस पारी के दम पर सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन हैदराबाद के खिलाफ बनाया।
शिवम दुबे ने तोड़ा आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड
हैदराबाद के खिलाफ शिवम दुबे ने अपनी टीम के लिए सबसे जोरदार पारी खेली और इस मैच में सीएसके के बेस्ट स्कोरर भी रहे। उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली और पैट कमिंस की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार हाथों कैच आउट हो गए। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 187.50 का रहा साथ ही अपनी पारी में लगाए 4 छक्के के बाद वो आंद्रे रसेल से आगे निकल गए। आईपीएल में साल 2022 से अब तक यानी आईपीएल के 18वें लीग मैच तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिवब दुबे पहले नंबर पर आ गए और आंद्रे रसेल को दूसरे नंबर पर खिसका दिया। शिवम दुबे ने 2022 से अब तक इस लीग में कुल 61 छक्के लगाए हैं जबकि आंद्रे रसेल के नाम पर 60 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन 59 छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर के नाम पर भी 59-59 छक्के दर्ज हैं। संजू सैमसन लिस्ट में 56 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
2022 से आईपीएल में सर्वाधिक छक्के
61 – शिवम दुबे
60 – आंद्रे रसेल
59 – निकोलस पूरन
59 – लियाम लिविंगस्टोन
59 – जोस बटलर
56 – संजू सैमसन
51 – शुभमन गिल
50 – फॉफ डु प्लेसिस
48 – तिलक वर्मा
47 – ग्लेन मैक्सवेल