नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। भारत को इस टूर्नामेंट का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे और ये दोनों पिछले कुछ साल से भारत के लिए ओपन कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इस बार रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल करें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्विच यूट्यूब चैनल से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जायसवाल जिस तरह से टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए वह वनडे के लिए बिल्कुल फिट हैं।
इस पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि चयनकर्ताओं को मेरी सलाह होगी कि वे यशस्वी जायसवाल को 50 ओवरों के खेल में मौका दें। जिस तरह से वह टेस्ट और टी20 में बल्लेबाजी करते हैं वनडे उनके लिए उपयुक्त प्रारूप है। जायसवाल को निश्चित रूप से भारत की वनडे टीम का हिस्सा होना चाहिए। दरअसल यशस्वी जायसवाल ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 में भी अपनी छाप छोड़ी है।
यशस्वी जायसवाल को भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा माना जाता है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए जाएंगे, लेकिन उससे पहले वो रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। उन्हें टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है ऐसे में इस बात की संभावना है कि वो ओपनर के तौर पर बड़े दावेदार हैं। वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी के आने के बाद रोहित-गिल ओपन करते हैं या फिर रोहित-यशस्वी को ये जिम्मेदारी दी जाती है।