23.1 C
New Delhi
Friday, February 21, 2025

CT 2025, PAK vs NZ : न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार, लैथम क्रीज पर डटे

नई दिल्ली: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ओपन‍िंग मुकाबले में आज (19 फरवरी) भ‍िड़ंत हो रही है है. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में है. मुकाबले में टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद र‍िजवान ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

र‍िजवान के टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड की ओर इस मुकाबले में ओपन‍िंंग करने के ल‍िए व‍िल यंग और डेवोन कॉन्वे आए. इस समय व‍िल यंग शतक जड़कर क्रीज पर है, उनके साथ टॉम लैथम खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन से ज्यादा हो चुका है और उसके 4 व‍िकेट ग‍िरे हैं.

न्यूजीलैंड की इस मुकाबले में सधी शुरुआत रही. लेकिन उनको पहला झटका 39 रन के स्कोर पर डेवोन कॉन्वे (10) के रूप में लगा, ज‍िन्हें अबरार अहमद ने आउट क‍िया. इसके बाद आए केन व‍िल‍ियमसन (01) भी कुछ खास नहीं कर पाए और नसीम शाह की गेंद पर पर कप्तान र‍िजवान को कैच थमा बैठे.

पाकिस्तानी टीम को तीसरी सफलता डेर‍िल म‍िचेल (10) के रूप में म‍िली. ज‍िन्हें हार‍िस रऊफ ने शाहीन शाह आफरीदी के रूप में आउट करवाया. इसके बाद टॉम लैथम और व‍िल यंग ने शानदार पार्टनरश‍िप की, इस दौरान व‍िल यंग का शतक 108 गेंदों पर आया.

लेकिन शतकीय पारी जड़ने के कुछ देर बाद ही व‍िल‍ियम यंग (107) नसीम शाह का श‍िकार बन गए. व‍िल‍ियम यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. उनका यह शतक चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक रहा. यंग और लैथम के बीच 118 रनों की पार्टनरश‍िप हुई.

चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

145* – नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017
107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025 (पारी जारी)

पाकिस्तान की प्लेइंग प्लेइंग 11: फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग प्लेइंग 11: विल यंग, ​ डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, विल ओ’रुरके.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles