नई दिल्ली: भातरीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। सिराज हालांकि इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं भारतीय वनडे टीम में संजू सैमसन को भी शामिल नहीं किया गया जिन्होंने हाल ही में टी20 प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
सिराज टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जाना एक चौंकाने वाला फैसला था, लेकिन टीम चयन के दौरान प्रेस कांंफ्रेंस में भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें वनडे टीम से बाहर करने का फैसला किया गया। रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज नई गेंद से टीम के लिए गेंदबाजी नहीं करते हैं और पुरानी गेंद के साथ वो जब गेंदबाजी करते हैं तब ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाते हैं। हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत है दो नई और पुरानी गेंद दोनों के साथ प्रभावी साबित हो सके।
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इंजरी है और इस स्थिति में हम उन्हें लेकर निश्चित नहीं हैं। हम चाहते हैं कि अगर वो ना हों तो कोई ऐसा हो जो उनकी जगह टीम में जिम्मेदारी ले सके और इसकी वजह से ही हमने अर्शदीप सिंह का चयन किया है। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो फ्रंट और बैक दोनों में गेंदबाजी कर सके। हमें पता है कि शमी नई गेंद के साथ क्या कुछ कर सकते हैं। अर्शदीप ने ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो सफेद गेंद के क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं। हम उनकी अनुभवहीनता को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। आप सभी को खुश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप उस टीम को चुनते हैं जो आपके गेम जीता सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।