भोपाल। भारतीय बिलियर्ड्स स्नूकर फेडरेशन व भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्तवावधान में देश की पहली क्यू स्पोर्ट्स एकेडमी दिल्ली के तालकटोरा स्डेडियम में प्रारंभ होगी। एकेडमी का शुभारंभ बुधवार शाम 4 बजे खेल व युवा मामलों के मंत्री श्री विजय गोयल करेंगें। जिसके उद्घाटन अवसर पर प्रदर्शन मुकाबला देश के दो दिग्गज क्यूईस्ट पूर्व वर्ल्ड न 3, वर्तमान मंे वर्ल्ड टीम स्नूकर के कॉस्य पदक विजेता नेशनल चैम्पियन कमल चावला तथा दिल्ली के पूर्व नेशनल चैम्पियन व अन्तरराष्ट्रीय क्यूईस्ट मनन चंद्रा के मध्य खेला जायेगा। जिसके साथ ही यह एकेडमी प्रारंभ होगी। इस अवसर पर बीएसएफआई के अध्यक्ष केप्टन पीवीके मोहन, महासचिव एस बालासुब्रहमनयम तथा साई के डीजी आई श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेगें। एशिया न 3 कमल चावला ने प्रदर्शन मैच खेलने बुलाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बीएसएफआई का यह ऐतिहासिक कदम है। जो क्यू स्पोर्ट्स के लिए बहुत मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही देश में युवाओं को इस खेल में आगे बढने में बहुत ही अत्यंत लाभदायक रहेगा। मुझे बीएसएफआई ने ऐतिहासिक दिन प्रदर्शन मैच खेलने आमंत्रित किया, वो मेरे लिए गर्व की बात है।