भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘‘मुख्यमंत्री कप’’ प्रतियोगिता के अन्तर्गत भोपाल में 21 सितम्बर 2018 को टी0टी0 नगर स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत एथेलेटिक्स, व्हालीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, कुश्ती एवं कराते खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भोपाल के अन्तर्गत विकासखण्ड् फन्दा् एवं विकासखण्डक बैरसिया के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग समूह के लगभग 260 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन विजेता/उपविजेता खिलाडियों को ट्राफी व मैडल प्रदाय कर किया गया।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकल विधाओं- एथेलेटिक्सय, कुश्ती, कराते में विजेता खिलाड़ी दिनांक 27 सितम्बर 2018 तथा दलीय विधाओं- कबड्डी, व्हालीबॉल एवं फुटबॉल में चयनित खिलाड़ी 28 सितम्बर 2018 को टी0टी0 नगर स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर भोपाल जिले का प्रतिनिधित्वय करेगें, जिसमें सीहोर, विदिशा, राजगढ तथा भोपाल के खिलाड़ी भाग लेगें।