19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

CWG 2018:चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा,दो स्वर्ण के साथ जीते 5 पदक

गोल्ड कोस्ट। आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा। चौथे दिन भारत को दो गोल्ड मेडल सहित कुल पांच पदक मिले। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 16 साल की मनु भाकर ने देश के लिए छठा गोल्ड मेडल जीता, वहीं हिना सिद्धू ने इसी स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मनु ने 240.9 अंक हासिल किए और हिना को 234 अंक मिले। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के पुरुष वर्ग में रवि कुमार ने ब्रॉन्ज जीता। वहीं, वेटलिफ्टिंग मे पुरुषों की 94 किग्रा भार वर्ग में भारत के विकास ठाकुर ने कुल 351 किग्रा वजन (स्नैच 159 किग्रा और क्लीन एंड जर्क 192 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने अब तक 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ कुल 11 मेडल हासिल कर लिए हैं। मेडल टैली में भारत आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा के बाद चौथे स्थान पर है।वेटलिफ्टिंग में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। भारत की पूनम यादव ने 69 किलो वर्ग कैटिगरी में में भारत की झोली में पांचवा गोल्ड डाल दिया। पूनम ने 69 किलो भारवर्ग में कुल 222 किलो वजन उठाया। स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में पूनम ने 122 किलो ग्राम वजन उठाया। तीसरे दिन राहुल और सतीश शिवलिंगन ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। वेटलिफ्टिंग के 85 किलो वर्ग में वेंकट राहुल रागला ने भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। राहुल ने 338 किलो ग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल भारत के नाम करवाया। सतीश कुमार शिवलिंगम ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। सतीश ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 136 किलोग्राम वजन उठाया था।
हॉकी में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को हराया
भारतीय महिला हाकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पूल ए के तीसरे मैच में ओलंपिक चैम्पियन इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। पिछले दो राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें स्थान पर रही भारतीय टीम अब अंकतालिका में इंग्लैंड से पीछे दूसरे स्थान पर है और उसका सेमीफाइनल में प्रवेश तय लग रहा है। भारत के लिए गुरजीत कौर और नवनीत कौर ने क्रमश: 42वें और 48वें मिनट में गोल दागे। इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान अलेक्जेंड्रा डेनसन ने 35वें सेकंड में ही गोल करके टीम को बढत दिला दी थी।भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने मैच के बाद कहा,’हमने पहली बार इंग्लैंड को हराया है। वे रियो ओलंपिक चैम्पियन हैं लिहाजा हम इस जीत से बहुत खुश हैं।’ रामपाल ने कहा,’ओलंपिक चैम्पियन को हराना हमेशा खास पल होता है। हमें उनके खिलाफ खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले और आज हमारा दिन था। हमने काफी मेहनत की थी और यह मौका चूकना नहीं था। भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में निचली रैंकिंग वाली वेल्स टीम ने हरा दिया था लेकिन इसके बाद भारत ने मलेशिया और अब इंग्लैंड को हराया।’ शुरूआती गोल जल्दी गंवाने के बावजूद भारतीयों ने आपा नहीं खोया और संयम के साथ खेलकर वापसी की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles