गोल्ड कोस्ट। 21वें राष्ट्रमंडल खेल के पांचवे दिन प्रदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद शूटिंग से भारत को खुशखबरी मिली, जिसमें जीतू राय ने सोने और ओम मिथरवाल ने कांस्य प्राप्त किया। पदक तालिका में भारत ने अब तक 8 गोल्ड सहित 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। चौथा दिन जहां महिलाओं के नाम रहा, तो वहीं पांचवे दिन की शुरुआत पुरुषों के नाम रही। बैडमिंटन में मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम सोने के लिए मुकाबला करेगी।भारत और मलेशिया के बीच जीतने वाली टीम को गोल्ड मिलेगा। इस स्पर्धा में भारत और मलेशिया के बीच पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित डबल्स आदि मुकाबले होंगे। सायना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी और अश्विनी पोनप्पा के मुकाबलों पर सभी की नजरें हैं।
उधर सोमवार (नौ अप्रैल) को 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता है। जीतू का स्कोर 235.1 था। शूटिंग में यह भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है, जबकि सभी खेलों में मिलाकर यह देश के लिए आठवां स्वर्ण पदक है। जीतू के अलावा ओम मिथरवाल ने इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। जीतू ने स्वर्ण जीतने के साथ कॉम्पिटीशन का नया रिकॉर्ड भी बनाया है, जबकि मिथरवाल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित गोल्ड कोस्ट में 21वां कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहे हैं। पांचवें दिन एयर पिस्टल में भारत के लिए अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। बेलमॉन्ट शूटिंग सेंटर में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटीशन में भारत जीतू राय और ओम मिथरवाल ने प्रवेश किया था। रविवार को महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटीशन में देश की मनु भाकर ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। अंतिम शॉट में उन्होंने 10.4 अंक हासिल कर सोना अपने नाम किया था।वहीं, हिना सिद्धू ने रजत पदक अपने नाम किया था। मनु की जीत के साथ भारत की झोली में छठा स्वर्ण पदक आया था। वह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल किए थे, जबकि हिना ने 234 अंक अपने खाते में बंटोरे थे।
उधर, चौथे दिन पुरुष वर्ग की शूटिंग में देश के खाते में एक मेडल आया था। रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटीशन में कांस्य हासिल किया था। यह प्रतियोगिता बेलमॉन्ट शूटिंग सेंटर में हुई थी, जिसमें दीपक कुमार पदक जीतते-जीतते रह गए थे। छठे पायदान से ही उन्हें संतोष करना पड़ा था।
दीपक और रवि ने क्वालिफिकेशन दौर में टॉप-2 में जगह बनाकर फाइनल में एंट्री ली। लेकिन फाइनल में सिर्फ रवि ही कांस्य जीतने में कामयाब रहे थे। रवि ने फाइनल में 224.1 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी।