गोल्ड कोस्ट। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में अंतिम महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सायना ने फाइनल में हमवतन पी.वी सिंधु को मात दी। इस तरह से सिंधु ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल भारत के नाम किया। सायना ने भारत की झोली में 26वां गोल्ड मेडल डाला। लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना ने सिंधु को 56 मिनट तक चले इस मैच में 21-18, 23-21 से मात देकर कॉमनवेल्थ गेम्स का दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सायना ने पहला सेट 22 मिनट में और दूसरा सेट 34 मिनट में अपने नाम किया। पहले सेट को सायना ने आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में सिंधु ने उन्हें कांटे की टक्कर दी। दूसरे सेट में कुछ देर सिंधु सायना पर बढ़त बनाए हुए थीं। हालांकि बाद में सायना ने जोरदार वापसी की और लगातार दो सेट जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सायना इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।
अभी तक का मेडल टैली कुछ तरह है…
रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 ऑस्ट्रेलिया 80 59 59 198
2 इंग्लैंड 45 45 46 136
3 भारत 26 20 20 66
4 कनाडा 15 40 27 82
5 न्यूजीलैंड 15 16 15 46