पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिणअफ्रीका और जिम्बाब्वे के मुकाबले के साथ ही मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट अलग युग में प्रवेश कर जाएगा। दोनों टीमें चार दिन का ऑफिशियल टेस्ट मैच खेलेंगी। इस टेस्ट के लिए आईसीसी ने विशेष अनुमति दी है। इस मैच में ऐसे कई नियम देखने को मिलेंगे, जो पहले नहीं देखे गए। मैच के पहले सेशन के बाद लंच ब्रेक की बजाय 20 मिनट का टी-ब्रेक होगा। दूसरे सेशन के बाद 40 मिनट का डिनर ब्रेक होगा। द. अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला यह मैच डे-नाइट होगा। इस ऐतिहासिक मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस का खेलना तय नहीं है। उन्हें वायरल इन्फेक्शन है। एबी डिविलियर्स इस मैच के जरिये दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने पिछला टेस्ट जनवरी-2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। डेल स्टेन नवंबर-2016 के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे।
मैचकी टाइमिंग बढ़ाई, अब एक दिन में साढ़े छह घंटे का खेल : मैचचार दिन का होने के कारण इसकी टाइमिंग थोड़ी बढ़ा दी गई है। इस मैच में दिन में कुल साढ़े छह घंटे का खेल होगा जबकि पांच दिन मैचों में खेल छह घंटे का होता है। इसमें 90 के बजाय प्रतिदिन 98 ओवरहोंगे। खेल के पहले दोनों सत्र दो घंटे के बजाय सवा दो घंटे के होंगे।
फॉलोऑनका अंतर घटाया, अब 200 की बजाय 150 रन जरूरी : पांचदिवसीय मैचों में फॉलोऑन 200 की लीड पर दिया जाता है। पर इसमें 150 रन की लीड पर ऐसा किया जा सकेगा। मैच1.30 बजे शुरू होगा। द. अफ्रीका में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।