भोपाल। दैनिक भास्कर ने पत्रिका को 25 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में जीत से आगाज किया है। दिन के दूसरे मैच में मेट्रोपोस्ट ने आइना प्रदेश का को तीन रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में भास्कर ने 17 ओवर में 140 रन बनाए। इसमें राहुल तंवर ने 35, कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी ने 27 और रूपेश राय ने 19 रन बनाए। पत्रिका की ओर से मुकेश विश्वकर्मा और रामकैलाश ने 3-3 विकेट लिए। सतेंद्र, अनिल और प्रतीक को एक-एक विकेट मिले। जवाब में पत्रिका 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रनों तक पहुंच पाई। रिषभ 30 के अलावा सतेंद्र और प्रतीक 15-15 रनों का योगदान दे पाए। रोहिताश मिश्रा ने चार विकेट झटके। पीसी रजक, आशीष प्रसाद, रामकृष्ण यदुवंशी, राहुल तंवर और धीरज यादव को एक-एक विकेट मिले। दूसरे मैच में मेट्रो पोस्ट ने 123 रन बनाए। तुषार ने 43, देव ने 15 रन बनाए। जवाब में आइना प्रदेश का 120 रनों पर आउट हो गई। पंकज ने तीन विकेट लिए। शाश्वत को दो विकेट मिले। जबकि कप्तान विवेक परिहार, अभीजित और तुषार को एक-एक सफलता मिली। तुषार पाल और राहुल तंवर डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें उप संचालक खेल बालूसिंह यादव ने पुरस्कृत किया।